उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

लालकुआं पुलिस ने 1 किलो 390 ग्राम अवैध चरस और 1 लाख 30 हजार नगदी के साथ बिंदुखत्ता निवासी युवक को किया गिरफ्तार

लालकुआ– एसएसपी पंकज भट्ट जी नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

आज इसी के क्रम मैं लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से बिंदुखत्ता क्षेत्र में चरस तस्करी कर रहे युवक को 1 किलो 390 ग्राम चरस और 1 लाख 30 हजार नगदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ शिक्षक दिवस पर नर्सिंग कॉलेज की प्रवक्ता ने की खुदकुशी

लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के नेतृत्व में गठित एडीटीएफ की पुलिस टीम उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक वंदना चौहान, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी, कॉन्स्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल चंद्रशेखर, कॉन्स्टेबल कमल बिष्ट, महिला कॉन्स्टेबल जया राणा, महिला कांस्टेबल प्रियंका शाही द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बिंदुखत्ता क्षेत्र में राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोहरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर प्रथम बिंदुखता उम्र 40 वर्ष की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 1 किलो 390 ग्राम चरस व 1,02,950 रुपए नगद बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पहाड़ से चरस लाकर क्षेत्र में उसकी आपूर्ति कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, तथा एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक शराब और एनडीपीएस के मुकदमे चल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां कार गिरी खाई में , एक कि मौत, 5 घयाल।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में चरस का अवैध कारोबार कर रहा था, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, कि आज वह हाथ लग गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कोसी नदी में गिरा नया ट्रैक्टर, चालक की मौत