उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं पुलिस का देर रात चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा

लालकुआं न्यूज– लालकुआं कोतवाली पुलिस ने देर रात सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। बिना दस्तावेज वाहन चलाने, मनचलों की गतिविधियों एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पुलिस ने पकड़कर कड़ी चेतावनी के साथ चालान भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सराफा कारोबारी के परिवार को नशा देकर लाखों का सामान लेकर फरार हुईं दो नौकरानियां, सीसीटीवी फुटेज वायरल

 

 

इसमें कोतवाल दिनेश फर्त्याल, बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह तथा सब इंस्पेक्टर अंजू यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बैराज में मिले 2 महिलाओं के शव, एक शव की हुई पहचान, दूसरे शव की जांच में जुटी पुलिस

 

अभियान का मुख्य उद्देश्य देर रात सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात अनुशासन बनाए रखना बताया गया। कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी समय-समय पर जारी रहेगी, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  संगीत कलाकारों ने देवभूमि भक्ति संगीत संगठन का किया गठन, विवेक बने अध्यक्ष ललित सचिव