उत्तराखण्डकुमाऊं,

श्याम भक्तों द्वारा निकाली गई भब्य निशान यात्रा में झूमे लालकुआं वासी

  • श्याम भक्तों द्वारा निकाली गई भब्य निशान यात्रा में झूमे लालकुआं वासी

लालकुआं न्यूज़- श्री श्याम कृपा परिवार द्वारा होली पर्व के आगमन पर आयोजित भव्य फागोत्सव कार्यक्रम से पूर्व नगर में हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल निशान यात्रा निकलते हुए संगीतमय धुनों में पूरे नगर का भ्रमण कर श्री श्याम का गुणगान किया।

 

मंगलवार की प्रातः अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण से शुरू हुई निशान यात्रा में सैकड़ो श्याम भक्तों ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। श्याम भक्त हाथों में विभिन्न रंगों के झंडे लिए हुए थे। जिनमें जय श्री श्याम लिखा हुआ था। झंडों को लहराते हुए सैकड़ो श्याम भक्तों ने खाटू श्याम महाराज की जय घोष करते हुए नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली। उक्त शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजार और विभिन्न वार्डों से होती हुई वापस वार्ड नंबर एक स्थित ग्रीन पार्क में संपन्न हो गई, जहां सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (अलर्ट) प्रदेश के मैदानी जिलों में अभी और सितम ढहाएगी सर्दी, मैदानी इलाकों में 16 जनवरी तक शीत दिवस, कोहरे का ओरेंज अलर्ट

 

इस दौरान नगर में जगह-जगह भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ समाजसेवी वेद प्रकाश अनेजा द्वारा शोभायात्रा में पुष्प वर्षा करते हुए पेयजल वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल दुग्ध संघ का ठेकाकर्मी भी निकला मुकेश बोरा का मददगार, पुलिस की गतिविधियां भी बताता रहा, हुआ मुकदमा दर्ज,

 

इस अवसर पर वरिष्ठ युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, श्री श्याम कृपा परिवार के राहुल मित्तल, पंकज गुप्ता, ऋतुल शर्मा, संदीप घई, अनिल पाल, राहुल सिंह, मोहन पाल, कार्तिक जोशी, शशि अग्रवाल, नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र पंत, भुवन पांडे, बॉबी संभल, नवीन पपोला, महेश चौधरी, अनिल भट्ट सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चट्टान टूटने से दबे कई लोग, अब तक एक की मौत, आठ घायल, राहत बचाव कार्य जारी, वीडियो