उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी महेश जोशी का संदिग्ध हालात में निधन, जेब से मिला सुसाइड नोट

लालकुआं न्यूज़- क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले महेश जोशी (54 वर्ष) का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- कैंची धाम हादसे में बड़ा खुलासा: ज्योलीकोट में खराब हुआ था वाहन, दूसरा ट्रेवलर खाई में गिरा, चालक हादसे के बाद फरार

 

 

महेश जोशी बबूर गुमटी निवासी थे और क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। वह अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

 

 

सूत्रों के मुताबिक गत दिवस लालकुआं तहसील के समीप वह अर्ध बेहोशी की हालत में दिखाई दिए, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पहले उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय और बाद में भोजीपुरा स्थित राममूर्ति चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां उन्होंने बीती रात अंतिम सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- कांग्रेस को लालकुआँ से एक और लगा बड़ा झटका, दो बार चेयरमैन रहे दिग्गज कांग्रेसी ने दिया पार्टी से इस्तीफा

 

 

ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी ने बताया कि महेश जोशी की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ लोगों को ठहराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एएनटीएफ की छापेमारी में मेडिकल स्टोर से नशे की 5,950 इंजेक्शन, डेढ़ लाख कैप्सूल और 57 हजार टैबलेट बरामद, दो गिरफ्तार

 

 

सूचना के मुताबिक शव का बरेली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव उनके आवास पर लाया जाएगा।