उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं- यहाँ गन्ने से लदा ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

लालकुआं न्यूज़- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वीआईपी गेट क्षेत्र में बनाए जा रहे डिवाइडर और सड़क मरम्मत कार्य के चलते तथा क्षेत्र में कोहरा होने से यहां वीआईपी गेट के समीप मोटरसाइकिल और गन्ने से लदी ओवर लोड ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत के चलते यहां मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है, युवक के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा पहली बार 12 सितंबर को लगाएगा आयुष रोजगार मेला, प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में वीआईपी गेट के समीप गन्ने से लदे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोग द्वारा अपने वाहन में लेकर कर कोतवाली लालकुंआ लेकर आये। जहां से घयाल युवक को108 सेवा द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) नहीं रहे देश के लिए पांच युद्ध लड़ने वाले कैप्टन जयकृष्ण बुड़ाकोटी, 95 की उम्र में ली अंतिम सांस

वही कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक के सिर में चोट है। जिसे 108 द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिनदहाड़े बन्द घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा सहित 2 गिरफ्तार