उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं – यहाँ लालकुआँ पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे लालकुआँ निवासी युवक को दबोचा, किया चालान

लालकुआं न्यूज़- लालकुआँ के वार्ड नंबर 1 स्थित ग्रीन पार्क में अवैध चाकू लेकर घूम रहे अपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने लोगों को धमकाते हुए डराया। वही सूचना पर पहुंचे कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने जैसे ही युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने वहाँ से दौड़ लगा दी। जिसे पुलिस द्वारा उसका पीछा कर आधा किलोमीटर दूर अवंतिका कुंज देवी मंदिर प्रांगण में चाकू समेत पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसका चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में दिवाली के दिन बड़ा हादसा, निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहा, करीब 40 मजदूर फंसे होने की सूचना, राहत-बचाव कार्य जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत आज घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल कश्यप निवासी वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर थाना लालकुआं उम्र 29 वर्ष लंबे समय से पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है। उसके विरुद्ध लालकुआं कोतवाली में अवैध हथियार रखने, अवैध शराब की बिक्री, चोरी आदि के पूर्व में चार मुकदमे पंजीकृत हैं और साथ ही पूर्व में पुलिस द्वारा उसे गुंडा एक्ट के तहत निरुद्ध भी किया गया है, को आज पुनः एक अदद चाकू नाजायज के साथ देवी मंदिर लालकुआं के पास से गिरफ्तार कर जुर्म धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें

वही उक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस कांस्टेबल चंद्रशेखर, आनंदपुरी, माया बिष्ट और लीला शामिल थे।