लालकुआँ- यहाँ पुलिस ने 9 हजार कीमत के नकली नोट के साथ सरगना ज्वेलर समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
हल्दूचौड़ न्यूज़- पुलिस ने 9000 कीमत के नकली नोट के साथ सरगना ज्वेलर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में टीम बुधवार को बेरीपड़ाव क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट लेकर यात्रा कर रहे थे। इस पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो युवक संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली। तो युवकों के पास से 9000 कीमत के नकली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शुभम वर्मा निवासी राजीव नगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं और राजू बताया। शुभम की लालकुआं में शिवशक्ति ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हल्दूचौड़ थाने ले आई। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि सरगना शुभम वर्मा है। उन्होंने बताया कि आरोपी नकली नोट कहां से लेकर आए और कहां चलाते हैं, इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद नकली नोट के धंधे में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
नकली सोने के कारोबार का है मास्टरमाइंड है शुभम
लालकुआँ निवासी ज्वेलर शुभम वर्मा नकली सोना बेचने और खरीदने का काम भी करता है। वह पूर्व में बहेड़ी (यूपी) में नकली सोना बेचने के मामले में फरार चल रहा था। बहेड़ी पुलिस की गिरफ्त में आए उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वह नकली ज्वेलरी शुभम वर्मा से लाकर बहेड़ी के ज्वेलर्स को धोखाधड़ी से बेचकर मोटा मुनाफा कमा लेता है। उसने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी उसने ज्वेलर शुभम वर्मा के साथ मिलकर बरेली, रामपुर और मुरादाबाद जैसे शहरों में भी इसी प्रकार की ठगी कर रखी है। तब से आज तक मास्टरमाइंड शुभम वर्मा घर से फरार चल रहा था।
वही बुधवार को शुभम नकली नोटों को खपाने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे एक अन्य युवक के साथ धर दबोचा।