नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक भर सकेंगे फ़ॉर्म — रेखा आर्या

नैनीताल न्यूज़- नंदा गौरा योजना का लाभ लेने वाले पात्र परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने योजना के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 20 दिसंबर 2025 कर दी है। पहले अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई थी।
मंत्री रेखा आर्या के अनुसार, कन्या जन्म के आधार पर मिलने वाली आर्थिक सहायता तथा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद मिलने वाले लाभ के लिए अब तक 30,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान कई पात्र परिवारों ने बताया कि विभिन्न कारणों से वे समय पर आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे पात्र लाभार्थियों को अवसर देने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि
📌 प्राप्त आवेदनों में सुधार का अवसर 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दिया जाएगा।
📌 इसके बाद तारीख में और कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।
सरकार ने अभ्यर्थियों से समय सीमा के भीतर आवेदन पूरा करने की अपील की है, ताकि किसी को भी योजना का लाभ लेने से वंचित न होना पड़े।








