उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- देर रात SSP ने निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले किए, देखें पूरी सूची

नैनीताल न्यूज– जिले में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा (IPS) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार 31 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए पदों पर तैनाती दी गई है।

 

 

जिले की कानून व्यवस्था और कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से किए गए इन स्थानांतरणों में कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी बदले गए हैं।

 

 

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है–

1. निरीक्षक सुशील कुमार – पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा

2. निरीक्षक उमेश कुमार मलिक – प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ

3. निरीक्षक प्रकाश मेहरा – प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दस रुपये किराये को लेकर ई रिक्शा चालक और सवारी में हुआ विवाद, चल गई तलवार

4. निरीक्षक विजय मेहता – थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी

5. निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे – प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस

6. निरीक्षक रजत कसाना – सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल

7. निरीक्षक हरपाल सिंह – प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल

8. निरीक्षक ललिता पांडे – प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/प्रभारी डीसीआरबी

9. उपनिरीक्षक मनोज नयाल – वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल

10. उपनिरीक्षक विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट

11. उपनिरीक्षक पंकज जोशी – थानाध्यक्ष काठगोदाम से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कालाढूंगी

12. उपनिरीक्षक विमल मिश्रा – थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम

13. उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल

14. उपनिरीक्षक विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ - सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर में विश्व रक्तदान दिवस पर 195 लोगों ने किया रक्तदान

15. उपनिरीक्षक हरजीत सिंह – थाना मुखानी से प्रभारी चौकी धारी, थाना मुक्तेश्वर

16. उपनिरीक्षक मनोज सिंह – प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी से प्रभारी चौकी क्वारब, थाना भवाली

17. उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार – सम्बद्ध थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, थाना मुखानी

18. उपनिरीक्षक हर्ष बहादुर पाल – प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली से प्रभारी चौकी खैरना, थाना भवाली

19. उपनिरीक्षक रमेश चंद्र पंत – प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू से प्रभारी चौकी कैंची, थाना भवाली

20. उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोन – प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, थाना खन्स्यू

21. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा – थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी

22. उपनिरीक्षक नीरज कुमार – थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी देखरेख, थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ महिला ने अपने पति पर पिस्टल दिखाकर धमकाने का लगाया आरोप, कोतवाली में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग

23. उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी – सम्बद्ध थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर, थाना चोरगलिया

24. उपनिरीक्षक सुशील जोशी – थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक, थाना बनभूलपुरा

25. उपनिरीक्षक फिरोज आलम – साइबर सेल से एसओजी

26. उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा – सम्बद्ध थाना हल्द्वानी से थाना हल्द्वानी

27. उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राणा – सम्बद्ध थाना काठगोदाम से थाना काठगोदाम

28. उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी – सम्बद्ध थाना भवाली से थाना भवाली

29. उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार – सम्बद्ध थाना मल्लीताल से थाना मल्लीताल

30. उपनिरीक्षक निधि शर्मा – थाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया

31. उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक – पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम

 

मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस