उत्तराखण्डकुमाऊं,

विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने किया 10 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल योजना का भूमि पूजन

  • विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया 10 करोड़ की लागत से बन रही पेयजल योजना का भूमि पूजन

लालकुआं न्यूज़- विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने 10 करोड़ की पेयजल योजना का भूमि पूजन करते हुए कार्य का शुभारंम किया। विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री की घोषणा से स्वीकृत राज्य योजना के तहत लालकुआं के लाईनपार क्षेत्र में लगभग 9.89 करोड़ की लागत से 2 ट्यूबवेल उच्च जलाशय और पाईप लाईन का विधिवत रूप से भूमि पूजन किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (देहरादून) - मुख्य सचिव एसएस संधू ने चमोली की घटना का लिया संज्ञान सभी अपर सचिव व प्रमुख सचिवों को दिए निर्देश

 

विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र वासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी, इसे पूर्ण करने का लक्ष्य 18 माह का रखा गया है, इस अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, इसके बाद इसे जनता को समर्पित करते हुए हर घर नल योजना का विधिवत शुभारंभ होगा, तथा लाइनपार क्षेत्र में निवास करने वाले बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी और हाथीखाना के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ डाटा फ्री के चक्कर में युवक ने गवाये 21 हजार रुपये, पुलिस ने शुरू की छानबीन।

 

उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता में पेयजल लाइन शुरू करने से भी क्षेत्र वासियों को कई लाभ होंगे। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता एके कटारिया ने कहा की शुरू की गई उक्त पेयजल योजना से 30 हजार की आबादी वाला क्षेत्र लाभांवित होगा। इसके बाद सीवर लाइन योजना शुरू कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहां 14 साल के नाबालिग को ऐसा चढ़ा ऑनलाइन गेम का नशा, पिता के खाते से उड़ाये लाखो रुपये

 

 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, संजीव शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह लोटनी, अरुण जोशी, हरीश नैनवाल, अशोक पाठक, राजलक्ष्मी पंडित, गीता शर्मा, उमेश तिवारी, पेयजल निगम के सहायक अभियंता पुष्कर आर्य अपर सहायक अभियंता अनुज प्रत्यायल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।