राजनीतिहल्द्वानी

एलबीएस छात्र संघ चुनाव अपडेट, कौन कितने वोट से जीता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

लालकुआं – लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के कार्तिक चंद्र रज्वार ने जीत हासिल की है, वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला कोरंगा, संयुक्त सचिव पद पर नितिन कुमार राजभर, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह और संकाय प्रतिनिधि विज्ञान अनुज सूयाल ने जीत हासिल की है, प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ करने के साथ-साथ बच्चों को स्कूल बैग और आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित

अध्यक्ष-

कार्तिक रजवार-606- 145 वोट से विजयी
तनूजा सामंत- 461

छात्रा उपाध्यक्ष
उर्मिला कोरंगा-692- 352 वोट से विजयी
पिंकी बिष्ट-340

सयुंक्त सचिव

नितिन कुमार राजभर-612- 171 वोट से विजयी
क्षितिज जोशी-441

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।

कोषाध्यक्ष
दीपक गोस्वामी-313- 412 वोट से विजयी
संदीप सिंह-725

संकाय प्रतिनिधि विज्ञान

अनुज सुयाल-103- 31 वोट से विजयी
रोहित सिंह -72