उत्तराखंड: क्राइम सीरियल से ली सीख, टेलर ने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या की!


रुड़की (हरिद्वार): हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से लापता होटल कारोबारी के बेटे अनवर (20) की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, फिरौती के लिए अगवा किए गए अनवर की उसी दिन हत्या कर दी गई थी और शव को गंगनहर में फेंक दिया गया। वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव की तलाश के लिए गंगनहर में सर्च ऑपरेशन जारी है।
ऐसे हुआ था अपहरण
6 सितंबर शनिवार को बेडपुर गांव निवासी होटल कारोबारी नसीर का बेटा अनवर रोज की तरह होटल के लिए घर से निकला, लेकिन वह होटल नहीं पहुंचा। शाम 4 बजे के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। देर रात परिवार ने तलाश शुरू की। इसी बीच रात को अनवर के जीजा जुबैर के मोबाइल पर अनवर के नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एसएसपी ने गठित की थी विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सीआईयू और पिरान कलियर पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस की जांच होटल में काम करने वाले टेलर अमजद और उसके साथी फरमान उर्फ लालू तक पहुंची।
क्राइम सीरियल देखकर रचा गया था प्लान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमजद (33) और फरमान (32) ने यू-ट्यूब पर क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल देखकर वारदात की साजिश रची थी। उन्हें उम्मीद थी कि फिरौती से मोटी रकम मिल जाएगी।
दुकान में गला घोंटकर हत्या, फिर गंगनहर में फेंका शव
शनिवार शाम को अमजद ने अनवर को अपनी दुकान पर बुलाया, जहां दोनों आरोपियों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। शव को प्लास्टिक के बोरे में छिपाया और बाइक से ले जाने की कोशिश की। लेकिन बाइक पंचर हो गई तो अमजद ने ई-रिक्शा किराए पर लिया और शव को सुमन नगर के पास गंगनहर में फेंक दिया।
हत्या के बाद भी करते रहे फिरौती की कॉल
गंगनहर में शव फेंकने के बाद आरोपी मेले में घूमते रहे। इसके बाद अमजद ने अनवर के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर 25 लाख रुपये मांगे। अगले दिन भी आरोपी ने जुबैर को अलग-अलग फ्लाईओवर पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन खुद मौके पर नहीं पहुंचे और फोन बंद कर दिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या, अपहरण और फिरौती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। वहीं गंगनहर में शव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

