CM CORNER, जॉब अलर्ट,Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरऑटोमोबाइलकुमाऊं,गढ़वाल,जन-मुद्देजॉब अलर्ट,नैनीताल न्यूज़, nanital news,राजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

विधानसभा सत्र में विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने क्षेत्र की दर्जनों समस्याओं को सदन में उठाया

लालकुआं।

लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विधानसभा क्षेत्र के मार्गो का निर्माण एवं पुनर्निर्माण, बाढ़ से राहत दिलाने के लिए तटबंध निर्माण एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने समेत आधा दर्जन से अधिक सवाल उठाए।


विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में उठाए गए सवालों में प्रमुख रूप से बरेली रोड, गौलापार, चोरगलिया तथा बिन्दुखत्ता क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो व आंतरिक मार्गो के आवश्यकता अनुसार नवनिर्माण तथा पुर्ननिर्माण किया जाए, जंगली जानवरों व गोवंश से फसलों व जानमाल की सुरक्षा हेतु धनराशि अवमुक्त करने,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे सीएम धामी, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज करने के निर्देश

काठगोदाम के पास क्षतिग्रस्त गौलापार मुख्य नहर हेतु 6.50 करोड अवमुक्त करने,ताकि अप्रैल माह में इसका कार्य प्रारंभ किया जा सके।

नंधौर नदी के दाएँ पार्श्व पर स्थित चोरगलिमा क्षेत्र के दुबैल भीडा व अनेक गांवो की992.30 लाख की कार्ययोजना हेतु धनराशि अवमुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि आगामी बरसात से पूर्व वाढ सुरक्षा कार्य कराए जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में चिलचिलाती गर्मी से अब जल्द लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, इस दिन तक पहुंचेगा राज्य में मानसून

सुल्तान नगरी – गौलापार में हो रहे भू कटाव को रोकने हेतु बरसाती नाले में आवश्यक कार्य करने की मांग की। साथ ही लोक निर्माण व सिचाई मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर उपरोक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर।