रामनगर के सेंट्रल GST कार्यालय में ताला, अधिकारी नदारद — करदाताओं ने वित्त मंत्रालय से की सख्त कार्यवाही की मांग

रामनगर स्थित सेंट्रल जीएसटी (Central GST) कार्यालय में अव्यवस्था और लापरवाही के चलते व्यापारियों और करदाताओं में भारी आक्रोश है। स्थानीय व्यापारिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते, जिसके कारण लोगों को जरूरी कर-संबंधी कार्यों में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को एक निजी रिसॉर्ट में संपन्न हुई, जिसमें अधिवक्ताओं और व्यापारियों ने सेंट्रल जीएसटी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि विभाग में व्याप्त लापरवाही अब असहनीय हो चुकी है।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अक्सर कार्यालय पहुंचने पर ताला लटका मिलता है। उन्होंने कहा, “कई बार फोन करने पर अधिकारी कॉल तक नहीं उठाते। जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने में अब 1 से 1.5 महीने का समय लग रहा है, जबकि सामान्य स्थिति में यह कार्य कुछ ही दिनों में पूरा हो जाना चाहिए।”
उपसचिव मनु अग्रवाल ने कहा कि करदाताओं को काम के लिए अक्सर रामनगर से 60 किलोमीटर दूर बुलाया जाता है। इससे उनका समय, श्रम और धन तीनों व्यर्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की यह कार्यशैली करदाताओं के हितों के विपरीत है और स्थानीय व्यापारिक माहौल को नुकसान पहुँचा रही है।
एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने कहा कि सेंट्रल जीएसटी कार्यालय की यह लापरवाही स्पष्ट रूप से शासन और प्रशासन की जवाबदेही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो व्यापारिक संगठनों द्वारा एक व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
व्यापारियों ने कहा कि इस ढर्रे से न केवल मौजूदा कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि नए उद्यमियों के लिए भी परिस्थितियाँ कठिन बन रही हैं। उन्होंने वित्त मंत्रालय और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) से तत्काल संज्ञान लेकर रामनगर कार्यालय में अधिकारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की है।
बैठक में उपाध्यक्ष फिरोज़ अंसारी, प्रबल बंसल, सचिव गौरव गोला, गुलरेज़ रज़ा, जीशान मलिक, शोभित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश राही, मनोज बिष्ट, भोपाल रावत, लाइक अहमद समेत कई अधिवक्ता एवं व्यापारी मौजूद रहे।







