उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

एकादशी पर मातृशक्ति ने अवंतिका कुंज मंदिर में विधिवत खड़ी होली गायन से की होली पर्व की शुरुआत

लालकुआं- अवंतिका कुंज देवी मंदिर में होली पर्व की शुरुआत नगर की मातृशक्ति ने एकादशी से मां अवंतिका के चरणों में रंग चढ़ाने के बाद होली में चीर बंधन के साथ विधिवत खड़ी होली का गायन शुरु किया। जिसमें हारमोनियम एवं ढोलक की धुनों में महिलाओं ने जमकर होली का लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कुमाऊं में भारी बारिश बनी आफत, कई सड़के हुई बन्द, नदी नाले आये उफान में

होली की शुरुआत कैले बांधी चीर हो रघुनंदन राजा से की गयी। इसके बाद सिद्धि के दाता विघ्न विनाशन, खोल दे माता खोल भवानी धार में किवाड़ा, अंबा के भवन में विराजे होली, आओ आओ गिरिराज खेले होली, होली खेले नंदलाल बिरज में, होली आई रे कन्हाई, रंग डालो गुलाबी रंग डालो, लाओ भवानी अक्षत चंदन होली खेले गिरिजापति नंदन, मेरे रंग से रंगे दोनों हाथ सखी री, भागा रे भागा रे नंदलाला, सहित कई गीत गाकर महिलाओं ने होली का जमकर लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला कार्यक्रम में उत्तराखंड के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान कई महिलाओं ने आपस में स्वांग भी रचाये। इस अवसर पर मुन्नी पांडे, बीना जोशी, शांति मियांन, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, गीता भट्ट, भावना मेलकानी, तारा पांडे, आशा जोशी, दीपा खाती, चंद्रा मेलकानी, दीपा पांडे, चंद्रकला खाती, मीनू पांडे, रेनू शाह, दीपा तिवारी, कांति कनवाल, दीप्ति पांडे और उमा मेर सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।