उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, बजट सत्र से लेकर हो सकते कई महत्वपूर्ण फैसले

देहरादून न्यूज़– राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में आगामी बजट सत्र से लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के आयोजन को लेकर अहम निर्णय हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड में बेरोजगारी इस कदर है की 894 पदों पर दो लाख आवेदन

भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने इस बार गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र की मांग रखी हुई है, जिस पर धामी कैबिनेट फैसला ले सकती है। बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां आंधी-तूफान से झोपड़ी पर गिरी टिन, तीन लोग घायल

राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं, शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) UKSSSC ने जारी किया विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर