उत्तराखण्डकुमाऊं,

मौसम विभाग ने जिले में 6 मई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

भारत मौसम विभाग, देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा दिनाँक 03 मई, 2025 को मौसम पूर्वानुमान से सम्बन्धित प्राप्त सूचना के अनुसार दिनॉक 03 मई, 2025 से 06 मई, 2025 तक की अवधि में जनपद के अनेक स्थानों पर ऑरेज एलर्ट की चेतावनी जारी की गयी है जिसमें जनपद अन्तर्गत गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा का तीव्र दौर, ओलावृष्टि एवं झक्कड (50 से 60 कि०/घ०) से अधिकतम 70 कि० / घ० होने की सम्भावना व्यक्त की गई है (०)

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ गम्भीर घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस तो रेलवे ट्रैक पर तड़पता रहा युवक, पढ़े पूरी खबर।

 

 

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत इस अवधि में जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारी अलर्ट पर रहेगें तथा क्षेत्रो में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे (०) विशेषकर जनपद में ओलावृष्टि/पेडों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेडों के त्वरित निस्तारण के साथ सर्तकता बनाए रखने हेतु अलर्ट पर रखेंगे (०)

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - भर्तियों को लेकर यूकेपीएससी ने दी अपडेट, पढ़े खबर

 

 

लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों द्वारा संवेदनशील मोटर मार्गो / स्थानों पर उक्त अवधि में जे०सी०बी० मशीन एवं गैग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाए (०) समस्त जिला/परगना/विकास खण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने कार्य मुख्यालय पर बने रहेगें, अधिकारी / कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन (ON) रखेगें तथा प्रत्येक घण्टे आपदा क्षति सम्बन्धित सूचना तहसील कन्ट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या 05942-231178/79/81 तथा टॉल फी नं 1077 पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें (1)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(अभी – अभी) यहाँ विजलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को रंगे हाथ किया गिरफ्तार