उत्तराखण्डकुमाऊं,

मौसम विभाग ने जिले में 6 मई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया जारी

भारत मौसम विभाग, देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा दिनाँक 03 मई, 2025 को मौसम पूर्वानुमान से सम्बन्धित प्राप्त सूचना के अनुसार दिनॉक 03 मई, 2025 से 06 मई, 2025 तक की अवधि में जनपद के अनेक स्थानों पर ऑरेज एलर्ट की चेतावनी जारी की गयी है जिसमें जनपद अन्तर्गत गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा का तीव्र दौर, ओलावृष्टि एवं झक्कड (50 से 60 कि०/घ०) से अधिकतम 70 कि० / घ० होने की सम्भावना व्यक्त की गई है (०)

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा- स्थानीय पोशाक पहने दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदि कैलाश के किये विराट दर्शन

 

 

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत इस अवधि में जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से तत्परता से निपटने हेतु जनपद के समस्त अधिकारी अलर्ट पर रहेगें तथा क्षेत्रो में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिकों / संसाधनों को भी अलर्ट पर रखेंगे (०) विशेषकर जनपद में ओलावृष्टि/पेडों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेडों के त्वरित निस्तारण के साथ सर्तकता बनाए रखने हेतु अलर्ट पर रखेंगे (०)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विदाई से पहले तेवर दिखाएगा मानसून, प्रदेश में 12-13 सितंबर को भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

 

 

लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों द्वारा संवेदनशील मोटर मार्गो / स्थानों पर उक्त अवधि में जे०सी०बी० मशीन एवं गैग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित की जाए (०) समस्त जिला/परगना/विकास खण्ड एवं सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने कार्य मुख्यालय पर बने रहेगें, अधिकारी / कर्मचारी अपने मोबाईल फोन ऑन (ON) रखेगें तथा प्रत्येक घण्टे आपदा क्षति सम्बन्धित सूचना तहसील कन्ट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या 05942-231178/79/81 तथा टॉल फी नं 1077 पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें (1)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विजलेंस की टीम ने नाजिर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार