उत्तराखण्डकुमाऊं,

विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने किए 3.36 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

लालकुआं न्यूज़– विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के तहत लगभग 3 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

 

कार्यक्रम के दौरान दुम्का बंगर स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स से जग्गी बंगर तक 20 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य, तुलारामपुर एवरग्रीन स्कूल से अंबा विहार तक 18 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। वहीं ग्राम हरिपुर शिवदत्त में 7 लाख रुपये की लागत से डामरीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया, जो हरिपुर शिवदत्त को हिम्मतपुर मोटाहल्दू और हल्दूचौड़ से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) राज्य के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2025 में रहेंगे इतने अवकाश, देखे लिस्ट

 

इसके अलावा ग्राम हरिपुर शिवदत्त की यावट कॉलोनी मार्ग पर 25 लाख 47 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य और गोरापड़ाव मुख्य चौराहे से गोलागेट तक 2 करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये की लागत से सीसी मार्ग का उद्घाटन किया गया। साथ ही 1600 मीटर लंबी सार्वजनिक सड़क निर्माण कार्य हेतु 16 लाख रुपये की लागत की परियोजना का भी शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय रोहित दुम्का ने की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में सरेआम कंडक्टर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

 

इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजकुमार फुलारा, सरिता जड़ौत व हयात, विनोद भट्ट, सुरेंद्र सिंह मलवाल, हेम जोशी, बलवंत मेहरा, जगदीश जोशी व ललित जोशी, ग्राम प्रधान तुलसी बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन पवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेम भट्ट, युवा कार्यकर्ता विमल कांडपाल व देवेंद्र बमेटा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  (शर्मनाक हरकत) ड्यूटी कर घर वापस आ रही बिंदुखत्ता की युवती का युवक ने किया जबरन बलात्कार करने का प्रयास

 

 

स्थानीय जनता ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे निरंतर विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया।