उत्तराखण्डदेशराष्ट्रीय

मोदी सरकार का बड़ा कदम: आज से लागू हुआ Next Gen GST, सस्ते होंगे घर-गृहस्थी के सामान, लग्ज़री आइटम्स महंगे

नई दिल्ली- नवरात्रि और त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि आज से देशभर में Next Generation GST Reforms लागू हो गए हैं। उन्होंने इसे “GST बचत उत्सव” करार दिया और कहा कि गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं और युवा सभी को इसका फायदा मिलेगा।

 

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में नई दरें घोषित की थीं। अब देश में पुराने जटिल टैक्स स्लैब को खत्म कर सिर्फ दो बड़े स्लैब – 5% और 18% रखे गए हैं। वहीं, लग्ज़री और सिन गुड्स पर टैक्स की दर 40% होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग की परीक्षा को लेकर आई अपडेट

 

 

👉 अब किन सामानों पर लगेगा 5% GST

दूध से बने प्रोडक्ट्स – मक्खन, घी, चीज़, कंडेंस्ड मिल्क

ड्राई फ्रूट्स – बादाम, काजू, पिस्ता, हेज़लनट्स

सूखे फल – अंजीर, खजूर, अमरूद, संतरा, नींबू

पास्ता, मैकरोनी, नूडल्स, स्पेगेटी, कूसकूस

नमकीन, भुजिया, मिक्सचर (प्री-पैक्ड)

आइसक्रीम, चॉकलेट, कोको पाउडर

रेडी-टू-ईट स्नैक्स, कॉर्न फ्लेक्स, केक-बिस्किट

शैम्पू, हेयर ऑयल, शेविंग क्रीम, टैल्कम पाउडर

टूथपेस्ट, डेंटल फ्लॉस, टॉयलेट सोप

पैक्ड मिनरल वाटर (20 लीटर बोतल)

सर्जिकल रबर ग्लव्स, मेडिकल ऑक्सीजन

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) गर्मी से मिलेगी राहत, बादल-बौछार संग झोंकेदार हवा चलने के आसार, 24 जून के बाद भारी बारिश का अलर्ट

👉 किन सामानों पर लगेगा 18% GST

सीमेंट, कोयला और लिग्नाइट

एयर कंडीशनर, डिशवॉशिंग मशीन

फ्यूल और लुब्रिकेंट पंप्स

₹2,500 से ऊपर के कपड़े और फैशन आइटम्स

ऑटोमोबाइल इंजन और उसके पार्ट्स

प्रिंटिंग और राइटिंग पेपर (कुछ कैटेगरी को छोड़कर)

 

 

👉 लग्ज़री और Sin Goods पर 40% GST

पान मसाला, सिगरेट, सिगार, तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स

कार्बोनेटेड व एनर्जी ड्रिंक्स

1200cc से ऊपर इंजन वाली कारें, SUV, लग्ज़री बाइक (350cc से ऊपर)

प्राइवेट एयरक्राफ्ट, यॉट्स और लग्ज़री बोट्स

रिवॉल्वर और पिस्टल (पर्सनल यूज़)

ऑनलाइन जुआ, कैसिनो, घुड़दौड़, लॉटरी और मनी गेमिंग

 

आम आदमी को राहत, अमीरों पर बोझ

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ जिलाधिकारी वंदना चौहान के निर्देश, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के रेट ऐसे होंगे तय, पढ़े पूरी खबर।

नए GST रेट्स से घर बनाने, टीवी-फ्रिज खरीदने, बाइक-कार लेने या होटल में रुकने तक सब सस्ता हो जाएगा। सरकार का दावा है कि इससे मध्यम वर्ग और आम लोगों की जेब पर बोझ घटेगा, जबकि लग्ज़री और सिन गुड्स पर टैक्स बढ़ाकर अमीर वर्ग पर अतिरिक्त जिम्मेदारी डाली गई है।

 

 

त्योहारी सीजन में लागू हुए इस फैसले से बाजार में खरीदारी की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि GST Savings Festival का असर आम जनता और चुनावी माहौल पर कैसा पड़ता है।