उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी के होटल में मिली 58 वर्षीय महिला की रहस्यमयी मौत, पुलिस ने कमरे को सील कर शुरू की जांच

हल्द्वानी न्यूज़- उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रोडवेज के पास स्थित तिवारी होटल में बुधवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला मंगलवार शाम को होटल में ठहरी थी, लेकिन बुधवार सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो होटल मालिक ने कमरे में आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

 

 

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस को 112 सेवा से सूचना मिली कि तिवारी होटल का एक कमरा अंदर से बंद है और भीतर रुकी महिला जवाब नहीं दे रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो गवाहों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहाँ मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, पढ़े खबर

 

 

अंदर प्रवेश करने पर बेड पर एक महिला का शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 58 वर्ष है। उसकी पहचान रेखा जुहूवाला (निवासी—हीरा डूंगरी, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा) के रूप में हुई है। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हल्के विरोध के बीच हल्द्वानी नगर निगम का बजट हुआ पारित, पढ़े विस्तार से

 

 

एसपी सिटी कुमार कत्याल ने बताया कि कमरे में किसी भी तरह के संदेहास्पद निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या हत्या। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कमरे को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं – बिंदुखत्ता निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 

 

फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया गया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि महिला की होटल में एंट्री से लेकर आखिरी गतिविधि तक का क्रम समझा जा सके।

 

 

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।