उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहां 18 वर्षीय युवती फांसी के फंदे से झूलती मिली, पुलिस जांच में जुटी

भवाली न्यूज़- रामगढ़ ब्लॉक के छतोला गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलती मिली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ जानवरों की चर्बी से बनाया घी, 205 कनस्तर के साथ चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जानकारी के अनुसार उत्तरी प्रदेश के बरखेरा, पीलीभीत निवासी इतबारी लाल अपने परिवार के साथ छतोला में एक निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे थे। शनिवार दोपहर परिवार के सदस्य खाना बनाने में व्यस्त थे, इसी दौरान उनकी 18 वर्षीय पुत्री निधि कश्यप ने दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब परिवार को पता चला तो घर में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम की जेसीबी गर्जी, अतिक्रमणकारियों के हौसले हो रहे हैं पस्त

 

 

स्थानीय लोगों द्वारा 108 को सूचना देने पर युवती को सुयालबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

चौकी प्रभारी खैरना हर्ष बहादुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल युवती के परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सीएम धामी के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स के लिए घायल वनकर्मियों को किया जा रहा है रवाना, देखे वीडियो

 

 

स्वजनों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।