उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ स्कूल के बाद लापता हुए 4 बच्चे, नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद किया

नैनीताल न्यूज़– स्कूल की छुट्टी होने के बाद चार नाबालिक बच्चों के घर नहीं पहुंचने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और 12 घंटे के भीतर चारों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों को सौंप दिया।

 

 

जानकारी के अनुसार, 05 दिसंबर 2025 को चौकी ज्योलिकोट को सूचना मिली कि शिशु मंदिर वीरभट्टी में कक्षा 8 में पढ़ने वाले चार छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचे। मामला अत्यंत संवेदनशील होने के चलते SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तुरंत अधीनस्थों को सक्रिय होकर बच्चों की खोजबीन के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  क्रशर संचालकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाहन स्वामीयों ने दोबारा शुरू किया आंदोलन, एक हफ्ते गेट बंद रखने का किया ऐलान

 

 

निर्देशों के बाद SP नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। प्रभारी चौकी ज्योलिकोट उप निरीक्षक बबीता पुलिस टीम और बच्चों के परिजनों के साथ विभिन्न संभावित स्थानों पर खोजबीन में जुट गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुई सनसनीखेज वारदात, नशे में पत्नी की पिटाई कर फर्श पर सिर पटका, हुई मौत

 

 

लगातार प्रयासों, पूछताछ और क्षेत्र में की गई गहन तलाश के बाद आखिरकार पुलिस टीम ने चारों बच्चों को गेठिया पड़ाव से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद उन्हें सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

 

 

बच्चों को सही-सलामत देखकर परिजनों की आंखें खुशी से नम हो गईं। उन्होंने SSP नैनीताल और पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद जताते हुए राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक-युवती को प्री वेडिंग शूट करना पड़ा भारी, डूबने से बेहोश हुआ युवक, एसडीआरएफ ने ऐसे बचाया दोनों को

 

 

पुलिस टीम में शामिल सदस्य

उ0नि0 बबीता

उ0नि0 सतीश उपाध्याय

हे0का0 हिम्मत लाल

का0 दीपक जोशी

का0 वीरेंद्र कोटाल

 

नैनीताल पुलिस की तत्परता और समन्वित कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को टालते हुए परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी।