उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ जंगल मे मां-बेटे का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

  • रामनगर के ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में जंगल के अंदर मां-बेटे का शव मिलने के बाद इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में।

रामनगर न्यूज़– नैनीताल जिले के रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में जंगल किनारे मां- बेटे का शव मिलने के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप, वही ग्रामीणों की भीड़ मां बेटे के शव को देखने के लिए उमड़ी, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल की शुरू।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मुख्यमंत्री से पीएम मोदी ने फोन पर लिया टनल हादसे का अपडेट, बोले- 'सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाएगा बाहर'

बता दें कि मंगलवार की शाम रामनगर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में जंगल के अंदर मां और बेटे का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, मां बेटे के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी शव को देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने लगी।

 

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के ग्राम नया झिरना पीरूमदारा निवासी 65 वर्षीय नंदा देवी एवं उसके 42 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत का घर के समीप ही स्थित जंगल में शव बरामद हुआ है, कोतवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंंड में होमगार्ड भर्ती के मानक बदले, 10वीं पास महिला-पुरुष ही बन सकेंगे अब होमगार्ड, पढ़े पूरी खबर..

 

उन्होंने बताया कि मृतक सुरेंद्र सिंह रावत मानसिक रूप से अस्वस्थ था तथा मामला प्रथम दृश्या आत्महत्या का प्रतीत होता है, उन्होंने बताया कि दोनों शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा ,कोतवाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारणों का भी पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बेहद खतरनाक है ये इंटरनेट मीडिया का जाल, एक गलती ने दिया जिंदगी भर का दर्द, पढ़ें, टिहरी की युवती की आपबीती