उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- बड़ी लापरवाही, सेना भर्ती में आए युवाओं को बस में नही मिली जगह तो डिग्गी में बैठे, वीडियो

उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रियाओं के दौरान युवाओं के लिए यातायात की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें सफर करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सूबे में विभिन्न भर्ती आयोजनों में शामिल होने के लिए पहुंचे युवा, न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।

उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए युवाओं को सही और सुविधाजनक यातायात व्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उदाहरण के तौर पर, एक युवा ने अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह भर्ती स्थल तक पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने पर मजबूर हो गया हमने कई घंटों तक ट्रांसपोर्ट की तलाश की, लेकिन किसी भी तरह का वाहन नहीं मिला।” यह स्थिति न केवल युवाओं के लिए, बल्कि भर्ती प्रक्रिया की गंभीरता को भी प्रभावित करती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने कल इन जिलों के लिए येलो अलर्ट किया जारी

इस बीच ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक शख्स उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की पीछे लटकते हुए सफर करने को मजबूर है। हाल ही में अल्मोडा में हुए बस हादसे से भी अब तक हमने कुछ सीखा नहीं, ऐसे में जिला प्रशासन को इस तरह के मामलों पर विशेष नजर रखनी चाहिए, ताकि ऐसे हालात दोबारा न पैदा हों।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – इस विभाग में जल्द 3604 पदों पर भर्ती की तैयारी

 

 

 

 

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। इन हादसों के बावजूद यातायात की व्यवस्था में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। जब सुरक्षा और सही यातायात व्यवस्था की बात आती है, तो राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकारी स्तर पर रोड सेफ्टी और यातायात सुधार की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं दिखाई दे रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- महिला होमगार्ड के 330 पदों के लिए मिले 37 हजार से ज्यादा आवेदन, उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा आवेदन हुए प्राप्त।

 

यह सवाल उठता है कि क्या उत्तराखंड में सड़क परिवहन और भर्ती आयोजन को लेकर जिम्मेदार विभागों की ओर से उचित योजनाएं बनाई जा रही हैं। जब तक इस दिशा में सुधार नहीं किया जाएगा, तब तक युवाओं के लिए भर्ती में शामिल होने की प्रक्रिया और भी मुश्किल होती जाएगी।