उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी के बरेली रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-UKPSC ने जारी किया वर्ष 2023 के लिए भर्ती परीक्षा कलेण्डर

 

घटना सुबह करीब 9:30 बजे तल्ली हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास हुई। हल्द्वानी की ओर से आ रही बाइक (संख्या यूके 04एई-0404) को सड़क पर मोड़ते समय ट्रक (संख्या यूके 04 सीए-6878) ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार नरेश राजपूत उम्र 19 वर्ष पुत्र चंद्रपाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गैस सिलिंडर से भरे ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, वही बेटा घायल

 

बाइक पर दूसरा युवक ओपी मणि भी सवार था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(दुःखद) यहां खेलते हुए डंपर की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत।