उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, पुलिस चालक की खोज के जुटी

नैनीताल न्यूज़– नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित आम पड़ाव क्षेत्र में नैनीताल के एक युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद राहांगीरों और क्षेत्रीय दुकानदारों ने युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचने से पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वही मृतक युवक नैनीताल के होटल कारोबारी एवं अंजुमन इस्लामिया के पूर्व सदर मोहम्मद फारूक का बेटा था।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक चैनेलाइजेशन का कार्य दूसरे दिन भी जारी, सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे चैनेलाइजेशन कार्य का वन अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

मल्लीताल निवासी शाहरुख सिद्दीकी उम्र 27 वर्ष शुक्रवार को अपनी बाइक सर्विस कराने हल्द्वानी गया था। देर रात्रि आम पड़ाव क्षेत्र में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शाहरुख छिटककर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की जानकारी पर स्थानीय दुकानदारों व रहागीरों ने उसे हल्द्वानी अस्पताल भेजा। वही स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शाहरुख की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा में बड़ी कार्यवाही, 14 उपद्रवी गिरफ्तार, पैट्रोल बम और लूटी गई मैगजीन बरामद

वही ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि रात को सड़क हादसे की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हादसा करने वाले वाहन का पता नहीं चला। पुलिस चालक की खोज में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – रेल मंत्रालय से एक और नई ट्रेन की मिली सौगात, देखे टाइम टेबल