उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहां तीन बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद लगी आग, दो लोगो की जलकर हुई मौत, दो गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल न्यूज़-  जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर शनिवार को तीन बाइकों की आपस में जबरदस्त भीषण भिड़ंत हो गई, जिसके बाद तीनों वाहनों में आग लग गई।

 

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। झुलसे हुए दोनों व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सेना के पूर्व अधिकारी की गौला बैराज में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और आमने-सामने की टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं...टैक्सी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, एंबुलेंस में थम गई नवजात की सांसें, पढ़े पूरी खबर...

 

 

सीओ पांडे ने यह भी बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस द्वारा पहचान की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 6 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में इतनी भीषण टक्कर हुई और आग लगने का कारण क्या था। हादसे की खबर से इलाके में शोक की लहर है।