उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई यात्रियों से भरी केमू की बस

नैनीताल न्यूज़- भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास शनिवार को बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही एक केमू बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। बस सामने से आ रही कार से टकराने के बाद पहाड़ी से टकरा गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस और कार के यात्री सकुशल रहे। बस चालक चोटिल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुखद) यहाँ कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केमू बस दोपहर को क्वारब के पास अनियंत्रिक होकर सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार से टकरा गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बस सड़क किनारे पहाड़ी से जा टकराई। हादसे के समय बस में 18 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने सूचना क्वारब चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज कन्या और तुला राशि वाले लेनदेन के मामले में रहें सावधान, जाने बाकी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

दुर्घटना में बस चालक 30 वर्षीय बिशन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी सिमलखेत, चम्पावत चोटिल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया। उन्होंने हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया। क्वारब चौकी पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल चालक का सीएचसी में उपचार कराया गया। पुलिसकर्मी आनन्द राणा ने बताया कि बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य तक भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- आवारा सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत, दूसरा गंभीर, 7 महीने में 7 लोग गंवा चुके हैं जान, आखिर कब तक????