उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल-(गजब) यहाँ इस अधिकारी ने सुलभ शौचालय को ही बना दिया कमरा, फिर लगा दिया किराए पर, कुमाऊं कमिश्नर ने पकड़ा।

नैनीताल न्यूज़ – आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने बुद्ववार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया था। जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटको को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गस्त कर रहे वन कर्मियों को तस्करों ने पीटा, वाहनों पर भी किया पथराव, चार लोगो सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

जिसे कमिश्नर दीपक रावत ने गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए शौचालय को अवैध रूप से कमरे में परिवर्तन किया गया था। जहॉ पर छ यूरियल एक महिला टॉयलेट सीट लगी हुई थी। जिसे आयुक्त ने मौके पर ही तोड़ने के आदेश देते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) 700 सदस्यों के श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग से चल रहा है गायत्री शक्तिपीठ के विशाल भवन का निर्माण