उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- साइबर ठगों ने ठगी का अपनाया नया पैंतरा, बेटी के अपहरण की बात कहकर मांगी फिरौती, पैसे ना होने की बात पर आरोपी बोला- जितने हैं उतने भेजो…फिर

नैनीताल में साइबर ठगों ने ठगी का नया पैंतरा अपनाया है। ठगों ने मल्लीताल निवासी एक व्यक्ति को उसकी बेटी का अपहरण हो जाने की बात कहकर 10 लाख रुपये की मांग की। डरे-सहमे पिता ने पांच हजार की रकम बताए गए खाते में डाल दी।

 

इसके बाद जब बेटी के मोबाइल पर बात हुई तो उसने कोचिंग में होने की बात कही जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देने हुए कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल सड़क हादसा- 5 की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी, पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित

 

मल्लीताल वेलड्राफ कंपाउंड निवासी तेज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 11 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनकी बेटी का अपहरण करने की बात कहते हुए फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की। उक्त व्यक्ति की ओर से बेटी और सभी परिवारजनों के नाम बताने पर तेज सिंह को उसकी बातों पर यकीन हो गया और वे घबरा गए। उन्होंने इतनी रकम नहीं होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एक टीवी चैनल की एंकर और उनकी बहन के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट भी की, दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

इस पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि फिलहाल जितना पैसा है वही बताए गए खाते में डालने को कहा। इस पर तेज सिंह ने बताए गए खाते में पांच हजार रुपये डाल दिए। इसके कुछ देर बाद जब उन्होंने बेटी के नंबर पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह कोचिंग में है। वही एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार, अलग-अलग मामलों में 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार