उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- अब बैंक खाते लिंक नहीं होने पर भारत सरकार बंद कर सकती है वृद्धावस्था पेंशन

हल्द्वानी न्यूज़– केंद्र सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले 14050 लोगों के आधार कार्ड बैंक से लिंक करने और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है। ऐसा न करने पर पेंशन सुविधा बंद करने की चेतावनी दी है। अब जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लाभार्थियों की सूची ब्लॉक भेजते हुए सभी अधिकारियों से उसे अपडेट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, उमड़ी भीड़

नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 13821 और शहरी इलाकों से 230 लोगों को केंद्र सरकार की ओर से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों को 1500 रुपये मासिक दिया जाता है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर 31 दिसंबर तक वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का बैंक अकाउंट से आधार और मोबाइल नंबर अपडेट करने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- लापता नेहा उप्रेती की इस हालत में यहां से मिली लाश, पुलिस मौके पर पहुँची

ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन की धनराशि रोकने की चेतावनी दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि सात दिन के अंदर सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद पेंशनधारकों के मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपलोड कराने होंगे और बैंक खातों से आधार कार्ड भी लिंक कराने के लिए कहा है। इसकी सूची ब्लॉक को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ परिवार संग मंदिर जाने के लिए निकले, 17 दिन पहले हुई थी शादी, ऐसे खींच ले गई मौत।