नैनीताल- यहाँ सिंचाई विभाग के अधिकारी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार महिला पत्रकार पर पांच हजार का इनाम घोषित, फर्जी विजिलेंस बनकर मारा था छापा।
हल्द्वानी न्यूज़- यहाँ सिंचाई विभाग के अधिकारी को वीडियो और ऑडियो दिखाकर एक लाख रुपये वसूली करने वाले तीन कथित पत्रकारों को पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है। जबकि चौथी आरोपी पत्रकार साक्षी तीन माह से फरार चल रही है। जिस पर अब पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
उक्त मामला 18 मई का है। यहाँ एक महिला समेत चार लोग कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होंने फर्जी विजिलेंस अफसर बनकर छापा मारा और प्रधान सहायक उमेश चंद्र कोठारी को वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया। वही उन चारों लोगो द्वारा कहा गया कि रुपये न देने पर जेल भेजने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वही कोठारी ने पैसों का इंतजाम कर आरोपियों को एक लाख रुपये दे दिए।
वही कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बाजपुर निवासी भूपेंद्र सिंह, गूलरभोज निवासी सुंदर सिंह और रुद्रपुर निवासी सौरभ गाबा को पकड़ लिया। जबकि चौथी नोएडा निवासी साक्षी सक्सेना तब से फरार चल रही है। वही एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि साक्षी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे है। अब उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है।