उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- यहाँ कैंची धाम जा रहे सैलानियों की कार खाई में गिरी, पुलिस ने सभी घायलों को हल्द्वानी भेजा।

नैनीताल ज्योलीकोट न्यूज़- यहाँ कैंची धाम स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए जा रहे दिल्ली निवासी एक परिवार की कार गेठिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन स्वामी और उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन ने बिना वैध अनुमति के संचालित स्टोन क्रेशर को सीज कर की और भी कार्यवाही

वही पुलिस के मुताबिक पश्चिम विहार दिल्ली निवासी अमित ढींगरा उम्र 48 वर्ष पुत्र अमरीक सिंह अपनी कार से कैंची धाम की ओर जा रहे थे। ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पायलट बाबा आश्रम से सौ मीटर आगे की ओर उनकी कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार अमित ढींगरा उनकी पत्नी मोनिका ढींगरा उम्र 36 वर्ष, पुत्री सानिया ढींगरा उम्र 16 वर्ष और पुत्र कनव उम्र 13 वर्ष घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 300 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, अल्मोड़ा के चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

वही इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय युवा, पुलिसकर्मी और भवाली स्थित अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर इलाज के लिए निजी वाहन से हल्द्वानी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोट आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शासन ने इन दो IPS अधिकारियों के किये तबादले।