उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल- इस विभाग में 2 कर्मियों के शैक्षणिक दस्तावेज निकले फर्जी, दोनों कर्मियों को किया बर्खास्त, दोनों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

नैनीताल न्यूज- भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित जीडीएस ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में बीपीएम के पद पर तैनाती पाने वाले दो कर्मियों के शैक्षणिक दस्तावेज जांच में फर्जी पाए गए। वही कार्यालय सहायक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही दोनों कर्मियों को डाक विभाग की ओर बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ STF ने दूसरे की जगह परीक्षा देने आए युवक को गेट के बाहर से किया गिरफ्तार, 16 लाख में हुआ था साैदा

प्रकाश ने तहरीर में बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवा (जीडीएस) ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के तहत भीम सिंह और पुष्पा देवी को नैनीताल उपमंडल की शाखा डाकघरों में शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम) के पद पर तैनाती दी गई थी। कर्मियों को नियुक्ति दिए जाने के बाद दोनों के शैक्षणिक दस्तावेजों को बोर्ड के समक्ष भौतिक सत्यापन के लिए भेजा गया था। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।

जहां पुष्पा देवी की ओर से प्रस्तुत मूल प्रमाण पत्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान इंस्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर नोएडा भेजा गया, जिसमें अनुक्रमांक फर्जी पाया गया। वही भीम सिंह की ओर से प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच में भी अनुक्रमांक फर्जी मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उच्च शिक्षा विभाग में 195 प्राध्यापकों के तबादले, हल्द्वानी के MBPG कॉलेज को पांच प्राध्यापक मिले

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर जनौला की धानी, तहसील पटौदी गुरुग्राम निवासी पुष्पा देवी पुत्री बलबीर सिंह और रोहारी, सदर रेवाड़ी हरियाणा के विरुद्ध धोखाधड़ी व दस्तावेजों के कूटकरण का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।