नैनीताल- यहाँ मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष आपस मे, जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी, पास खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी लगाई आग, तीन घायल
रामनगर न्यूज़- नैनीताल जिले के रामनगर के क्षेत्र स्थित हिम्मतपुर ब्लॉक में मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पत्थरबाजी के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को आग लगा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ा और घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात 11:30 बजे के आसपास बजरंग दल के किशोर शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ हिम्मतपुर ब्लॉक के पास खड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे हैं मुस्लिम समाज के एक युवक से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया मौके पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये। मारपीट के दौरान घरों पर पत्थरबाजी भी की गई।
इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पास में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली पर आग लगा दी और खेतों में रखी पुराल के ढेर में भी आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके में पहुंची और मामले को शांत किया। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया मौके पर कालाढूंगी, हल्द्वानी, बनफूलपुरा आदि थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। स्थिति को काबू कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। मौके पर पुलिस वालों को तैनात किया गया है।