उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल के होटल में दिल्ली निवासी युवती से दुष्कर्म, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यहाँ दिल्ली निवासी युवती ने वहीं के युवक पर नैनीताल के होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को संबंधित थाने को हस्तांतरित कर दिया है।

 

दिल्ली निवासी एक युवती ने कोतवाली में सौंपी तहरीर में कहा है कि बीते जनवरी में उत्तम नगर क्षेत्र में उसे एक युवक मिला। उसने नैनीताल के एक होटल में नौकरी दिलाने की बात कही। कुछ समय बाद दोबारा मुलाकात होने पर युवक ने चार अन्य युवतियों के साथ नैनीताल चलने की बात कही लेकिन युवक के साथ कोई अन्य युवती नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद तीन दोस्तों के साथ ऐसा क्या हुआ की बुलानी पड़ी पुलिस, जाने पूरा मामला

 

आरोप है कि नैनीताल पहुंचकर युवक ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद युवक वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। अब वह तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- जिले में एक और सड़क हादसा, टेंपो ट्रेवल सड़क से नीचे गिरा, मौके पर रेस्क्यू जारी

 

वही कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर उत्तमनगर दिल्ली निवासी नकुल कश्यप के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 285, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है जिसे उत्तम नगर थाने को हस्तांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के रवि सनवाल बने चम्पावत के जिला पूर्ति अधिकारी