उत्तराखण्डकुमाऊं,

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में नैनीताल की टीम रही ओवरऑल चैंपियन

लालकुआं न्यूज़– स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडियन के तत्वावधान में गोपीपुरम हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

 

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने आगामी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें अंडर 19 बालक वर्ग में देहरादून के ऋषभ राणा, चिल्ड्रन्स एकेडमी नैनीताल के नरेश कुमार, चमोली के आदित्य, चिल्ड्रन्स एकेडमी नैनीताल के जतिन जोशी एवं पौड़ी के ऋषभ रावत, तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में देहरादून की रजिया, चमोली की सानिया, चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल की ज्योतिका परगाई, पौड़ी की गरिमा एवं रिया तथा अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल के हिमांशु, देहरादून के संयम, चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के भास्कर जोशी, देहरादून के ईशान एवं चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के तनुज सिंह तथा वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में चमोली की सुहानी एवं प्राची, पिथौरागढ़ की सिमरन, पौड़ी की खुशबू एवं देहरादून की दिलनाज एवं अंडर 14 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के चिराग परगाई एवं सचिन बिष्ट, पौड़ी के अनीश कुमार, देहरादून के अंश बिष्ट एवं चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के शिवांश बिष्ट, वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग में चमोली की काव्या, प्रिया एवं परिधि, ऊधम सिंह नगर की अक्षरा यादव एवं पौड़ी की सानवी ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी पक्की की।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम मंदिर परिसर में रील बनाई तो उपद्रव की धारा में होगा मुकदमा, DGP ने जारी कर दिए आदेश

 

इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग के सभी विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेताओं को बधाई दी। साथ ही उनकी असाधारण प्रतिभा और खेल भावना की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे डीएम, देखे फिर क्या हुआ, वीडियो

 

विदित रहे कि स्टेट चैंपियनशिप में दोनों ही वर्ग ब्वॉयज एवं गर्ल्स के अंडर 14, 17 एवं 19 के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गढ़वाल विवि के कुलसचिव को पद से हटाया, संतोषजनक नहीं पाया गया एक साल का कार्यकाल, आदेश जारी

 

 

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय चौधरी, जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, संजय वर्मा, मनीष पवार, ब्लाॅक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, प्रियांशी पाठक, भुवन सूंठा, धर्मेंद्र बोरा, जीवन पवार,अमित कांडपाल, मनीष त्रिपाठी, मनीष पवार, सुरेंद्र अधिकारी, हरगोविंद पाठक, जितेंद्र एरेड़ा, राज नारायण धामी, शोभा मनराल, नवीन जोशी, प्रकाश चंद्र, पंकज बिष्ट, हेमा नेगी, सीमा कबडवाल, यशोदा शाह, लक्ष्मी काला, अंजू जोशी व मुख्य निर्णायक मंडल मनोज कुमार पांडे, प्रेम प्रकाश गजरौला सहित प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।