उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- स्नातक स्तरीय परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही, इस अधिकारी को किया गया निलंबित

स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। जनपद हरिद्वार के परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, ग्राम व पोस्ट बहादरपुर, जट में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री के०एन० तिवारी, जो कि परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, हरिद्वार के पद पर कार्यरत हैं, को प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लापरवाह पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में बन रहे फर्जी प्रमाण पत्र, जांच बैठाई

 

 

इस पर शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा की शुचिता और निष्पक्ष संचालन को लेकर शासन द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे, लेकिन इनके पालन में गंभीर लापरवाही सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो महिलाओं की मौत, तीन गंभीर घायल

 

 

परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की चूक को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है। सूत्रों के अनुसार, संबंधित प्रकरण की विस्तृत जांच भी कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अवैध मजार पर प्रशासन की सख्ती, मंदिर भूमि को कराया मुक्त