रामनगर- कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे के लिए 15 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग, बुकिंग वेबसाइट का नाम भी बदला गया
नैनीताल न्यूज़– उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे का इंतजार कर रहे पर्यटक 15 अक्टूबर से आनलाइन बुकिंग शुरू करा सकेंगे। एडवांस बुकिंग फिलहाल 15 नवंबर से 30 नवंबर तक यानी 15 दिन के लिए ही हो पाएगी।
वह पार्क प्रशासन ने बुकिंग वेबसाइट के नाम भी इस बार बदलाव कर दिया है। मानसून सीजन की वजह से कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए 15 जून से नाइट स्टे बंद हो जाता है। अब 15 नवंबर से नाइट स्टे खुल जाएगा।
कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने इस बार बुकिंग वेबसाइट के नाम में भी बदलाव करते हुए corbettonline.uk.gov.in के स्थान पर corbettgov.org कर दिया गया है। नई वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
हालांकि, अभी पर्यटकों को पुरानी वेबसाइट से भी बुकिंग की सुविधा मिलती रहेगी। पुरानी साइट का वेब एड्रेस डालने पर यह नई वेबसाइट से लिंक हो जाएगा।