उत्तराखण्डकुमाऊं,

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री पं नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विकास कार्यों को याद किया

लालकुआं न्यूज़– विकास पुरुष एवं पर्वत पुत्र के नाम से पुकारे जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती/ पुण्यतिथि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरेली रोड द्वारा सामुदायिक केंद्र डुंगरपुर हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं ग्रामीण ने स्वर्गीय तिवारी को याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शत् शत् नमन किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ सीएम धामी ने पीआरडी जवानों के लिए की यह बड़ी घोषणाएं, पढ़े पूरी खबर....

 

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने पंडित नारायण दत्त तिवारी के साथ कार्य करने का अनुभव साझा करते हुए उन संस्करणों को याद किया और उन्हें महान नेता, विकास पुरुष, और मार्ग दर्शक बताया। दुर्गापाल ने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश व भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी, उन्हें उत्तराखंड की जनता सदियों तक याद रखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सरकारी स्कूलों के अर्धवार्षिक परीक्षा में हुआ संशोधन, पढ़े पूरी खबर

 

जिला अनुशासन समिति नैनीताल के अध्यक्ष उमेश चंद्र कबड़वाल ने स्वर्गीय तिवारी के दिशा-निर्देश में काम करने के संस्करण सुनाते हुए उन्हें महान जन नायक दूरदर्शी नेता बताया, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश दुम्का व हेमवती नंदन दुर्गापाल ने भी विस्तार से तिवारी द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें याद किया और उन्हें लौह विकास पुरुष की संज्ञा दी।

 

इस अवसर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में कांग्रेस नेता दयाकिशन कबड़वाल, किसान नेता रमेश तिवारी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष रजनी, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, पूर्व संचालक दयाकिशन बमेटा, भास्कर भट्ट, कमलेश बमेटा, हरीश बिष्ट, खीमानंद दुम्का,आशा भट्ट, जीवन दुम्का, सरदार महेंद्र सिंह, दीपेश कबडाल, कुंदन दानू, चंद्रशेखर आर्य, सूरज चिलवाल और मातृशक्ति समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैलाश चंद्र बमेटा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अचानक निरीक्षण करने पहुंचे अपर सचिव, अनियमितताएं देख नोटिस किया जारी, पढ़े खबर