ऑपरेशन कालनेमि” : नैनीताल पुलिस का ढोंगी बाबाओं पर बड़ा एक्शन, शुरू हुआ सघन चेकिंग अभियान

- ऑपरेशन कालनेमि” : नैनीताल पुलिस का ढोंगी बाबाओं पर बड़ा एक्शन, शुरू हुआ सघन चेकिंग अभियान
नैनीताल न्यूज़- उत्तराखंड में धार्मिक आस्था की आड़ में ठगी, ढोंग और अंधविश्वास फैलाने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे इस राज्यव्यापी अभियान के तहत नैनीताल जनपद में भी पुलिस ने कमर कस ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जिले भर में सघन चेकिंग और तलाशी अभियान जारी है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
अभियान की प्रमुख गतिविधियां:
जनपद में वाहनों की गहन चेकिंग और संदिग्धों का सत्यापन।
मंदिरों, डेरे, आश्रमों और धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी।
फर्जी बाबाओं के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन और दस्तावेजों की जांच।
जनता को जागरूक करने और किसी भी प्रकार की सूचना साझा करने की अपील।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की ठगी या शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई तय है।
जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी ढोंगी बाबा या ठगी से संबंधित गतिविधि की जानकारी हो, तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
> 🔔 “धर्म की रक्षा, ढोंग का नाश – ऑपरेशन कालनेमि के साथ समाज में आएगी सच्चाई की रोशनी।”
रिपोर्ट: मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस
तारीख: 11 जुलाई 2025
