उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट : 23 व 25 अगस्त को कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट पर

नैनीताल न्यूज़- भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा शुक्रवार 22 अगस्त दोपहर 01:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 23 और 25 अगस्त 2025 को नैनीताल जनपद के अनेक क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस अवधि के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

 

 

पूर्वानुमान में कहा गया है कि इन तिथियों पर जिले में कई जगह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के अति तीव्र दौर होने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनता स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

 

भूस्खलन और पेड़ गिरने का खतरा
भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) को संवेदनशील स्थानों पर 24×7 जेसीबी मशीनें और गैग कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस छात्रसंघ चुनाव अपडेट - अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के विजय सामंत जीत की ओर अग्रसर

 

 

QRT टीमें और कंट्रोल रूम अलर्ट पर
तहसील स्तर पर गठित क्विक रिस्पॉन्स टीमें (QRT) भी अलर्ट पर रहेंगी। जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे और मोबाइल फोन ऑन रखेंगे। किसी भी आपदा या क्षति की सूचना तत्काल तहसील कंट्रोल रूम या जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पर देनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(अच्छी खबर) डीएल के 650 सीटों पर जल्द होंगे आवेदन शुरू, पढ़े खबर

 

 

संपर्क नंबर

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र : 05942-231178, 231179, 231181

मोबाइल नंबर : 8433092458

टोल फ्री नंबर : 1077

 

 

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं और सतर्कता बरतें।