हल्द्वानी – आरटीई में बड़ा फर्जीवाड़ा: 17 फर्जी आय प्रमाण पत्र पकड़े, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

हल्द्वानी न्यूज– शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश पाने के लिए किए गए कई आवेदनों में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। प्रशासन की जांच में 17 अभिभावकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, जबकि दो स्थाई निवास प्रमाण पत्रों में भी गड़बड़ी मिली है।
एसडीएम हल्द्वानी राहुल साह ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तहसीलदार मनीषा बिष्ट को संबंधित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।
इससे पहले, आपके प्रिय समाचार पत्र ने 13 जुलाई के अंक में “मुफ्त शिक्षा के लिए फर्जीवाड़ा” शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस घोटाले का खुलासा किया था। इसके बाद लगातार मामले को उठाए जाने पर जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई।
जांच में सामने आया कि कई अभिभावकों ने दूसरे लोगों के आय प्रमाण पत्रों को स्कैन व एडिट कर, अपने बच्चों के नाम पर आवेदन किया था। यह सीधे तौर पर आवश्यकता वंचित बच्चों के हक पर डाका है।
RTE अधिनियम के तहत निजी स्कूलों की 25% सीटें वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय सीमा ₹55,000 तय है। बावजूद इसके, सक्षम अभिभावकों ने जाली दस्तावेजों का सहारा लेकर इस योजना का गलत लाभ उठाने का प्रयास किया।
एसडीएम राहुल साह ने कहा कि “शिक्षा विभाग से मिले दस्तावेजों की जांच में 17 आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। दो निवास प्रमाण पत्रों में भी अनियमितता मिली है। फर्जी दस्तावेज लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
