बहुउद्देशीय शिविर का 400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
लालकुआं।
धामी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत विशाल बहुउद्देशीय तथा स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर 400 से अधिक लाभार्थियों का मौके पर विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
धामी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जन सेवा थीम पर बरेली रोड में विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का क्षेत्रीय विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण दिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया गया। शिविर में छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
j
इस अवसर पर आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति शिक्षाविभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जिसमें उपस्थित आम जनमानस को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनउपयोगी संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों की विभिन्न समस्याओं का शिविर में ही समाधान किया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल’ की उपलब्धियों पर कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार पर जाकर उनकी परेशानियों व समस्या को उनके ही द्वार पर समाधान करना है, व आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनउपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार हर क्षेत्र मे कार्य कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे तेजी से विकास कर रहा है ।
इसके तहत प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओ को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने के लिए गौलापार क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, आवारा पशुऔ हेतु गौशाला, जगली जानवरों से फसलो की सुरक्षा हेतु तारबाड के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे हैं।
शिविर मे लाभार्थियों को स्वच्छता किट, डिक्शनरी किट, महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोद भराई किट देने के साथ ही प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, सुरेश पांडे, कुंदन चुफाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, दीपक बहुगुणा, जगदीश पंत, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।
बहुद्देशीय शिविर में 400 से अधिक लाभार्थियों की समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से समाधान किया गया जबकि 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शहीद वीरांगनाओं, विभिन्न क्षेत्रों में अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले 60 से अधिक लोगों को सम्मानित भी किया गया।
लालकुआं।
धामी सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर आयोजित 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले 5 दर्जन से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला सहित तमाम अधिकारियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले शहीद की वीरांगना के रूप में भावना गोस्वामी, प्रेमा पपोला, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी, लेखन एवं पत्रकारिता में राजेंद्र पंडित रमाकांत, राज्य आंदोलनकारी प्रकाश उत्तराखंडी, विक्की पाठक, हेम दुर्गापाल, रमेश जोशी, पुलिस के रूप में हल्द्वानी के ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोहन डोभाल, सामाजिक क्षेत्र में बिंदुखत्ता भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह, लेखक श्याम सिंह रावत, समाजसेवी अमरनाथ जोशी, राजकुमार सेतिया, आशा कार्यकत्री हंसी बेलवाल, दीपा पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकत्री लीलावती, रेखा खोलिया सहित 6 दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
लालकुआं।
बहुउद्देशीय शिविर में लगभग 400 लोगों से अधिक लोंगो ने 741 समस्याएं उठाई जिसमें
पशुपाल विभाग लाभानियत पशुपालक 28 व लाभान्वित पशु 24, श्रम विभाग श्रमकार्ड नवीनीकरण 20, स्वास्थय विभाग- बी0पी0 व शुगर की जांच 120, ओ0पी0डी0 390 (122 आयुवा), राष्ट्रीय स्वंय सहायता समूह धौलाखेड़ा 40, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास (हल्द्वानी) गोद भराई 05, बेबी किट वितरित 05, स्वच्छता 09, किशोरी किट 05, सु0 महालक्ष्मी किट वितरित 05, आगनबाड़ी कार्यकर्ता 04, आगनबाड़ी सहायिका 04 को सम्मान्ति किया गया। समाज कल्याण विभाग वृद्धवास्था पेंशन 25 आवेदन प्राप्त किये, विधुवा पेंशन 20, दिव्यांग 01, यूडीआईडी कार्ड 01, कृषि विभाग 15 व्यक्ति, उद्यान एंव साद्य प्रसंसकरण विभाग 10 व्यक्ति, पंचायती राज विभाग 06 परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग 10, उत्तराखण्ड जल संस्थान हल्द्वानी ग्रामीण लालकुआं 01 शिकायत, राजस्व विभाग 07 शिकायत, आधार कार्ड 16 जारी किये गये, आयुष्मान भारत कोर्ड 03 जारी किये गये, सीएससी 03 आवेदन किये गये, विद्युत विभाग में 03 शिकायत हुई।