उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल में दर्दनाक हादसा: घास काटने गई महिला पर दरका पहाड़, मौके पर ही मौत

नैनीताल न्यूज–  उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच पहाड़ दरकने और बोल्डरों के गिरने से हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

 

 

ग्राम पंचायत पोखरी की सरपंच चंपा देवी, पत्नी दिनेश चंद्र पोखरिया, सुबह घास काटने के लिए पास के जंगल गई थीं। इसी दौरान अचानक ऊपर से भारी पत्थर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीण और परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य में 50 से अधिक पीसीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, वही चंपावत जिले को मिला नया जिलाधिकारी।

 

 

चंपा देवी की आकस्मिक मृत्यु से पूरा गांव गहरे सदमे और शोक में है। वह एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता और लोकप्रिय सरपंच के रूप में जानी जाती थीं। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई और प्रशासन से अपील की कि पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घोड़े पर सवार था दूल्हा, तभी सामने से आया मौसी का बेटा ओर मार दी गोली, पढ़े खबर

 

 

स्थानीय प्रशासन ने घटना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा है कि वन क्षेत्र और ढालदार इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष कदम उठाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आधार कार्ड- 3 वर्ष जेल और 10 हजार रुपये का जुर्माना, आधार कार्ड की एक गलती और जिंदगी भर पछतावा करेंगे

 

 

इस हृदयविदारक हादसे से मृतका के परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।