उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड़- तबादलों के लिए तैयार रहें कार्मिक, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। विभाग फिलहाल उन शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है, जो अनिवार्य तबादलों के दायरे में आएंगे। यह सूची जल्द ही विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। 15 अप्रैल को तबादला प्रक्रिया से संबंधित सूची जारी की जाएगी, और शिक्षकों को 20 अप्रैल तक अपने आवेदन और स्थानांतरण विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी के पास जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती ने इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार, अनिवार्य तबादले उन शिक्षकों के लिए होंगे जिन्होंने अपनी निर्धारित सेवा अवधि सुगम या दुर्गम स्थानों पर पूरी कर ली है और अब उन्हें स्थानांतरित किया जाना है।

 

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में पारदर्शी तबादला प्रक्रिया एक बड़ी चुनौती रही है। इसी वजह से इस बार ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, ताकि तबादला प्रक्रिया में कोई असमानता न हो और शिक्षक बिना किसी परेशानी के अपनी प्रक्रिया को पूरा कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कोचिंग गए छात्र पर बेल्ट और लात-घूसों से हमला कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चिल्‍लाता रहा छात्र, लेकिन नहीं रुके मारने वालों के हाथ

 

तबादला प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों को रिक्त पदों की जानकारी भी दी जाएगी, जिसके आधार पर वे प्राथमिकता के अनुसार 10 स्थानांतरण विकल्प चुन सकेंगे। शिक्षकों को यह सलाह दी गई है कि वे अपने स्तर पर रिक्त पदों की जानकारी जुटाकर उसे विकल्प के रूप में प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) देहरादून के नामी बिल्डर आत्महत्या मामले में दून पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

 

शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे 20 अप्रैल तक अपने आवेदन मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा दें। इसके बाद, 30 अप्रैल तक यह आवेदन निदेशालय तक भेजे जाने होंगे। शिक्षकों को यह आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से आगे बढ़ाना होगा।