उत्तराखण्डकुमाऊं,

पिथौरागढ़- यहाँ पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, महिला 200 मीटर खाई में गिरी।

पिथौरागढ़ न्यूज़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश का दौर जारी है। अभी तक सीमांत में मध्यम बारिश हुई है। इस बारिश में ही दस सड़कें बंद हो गई हैं और 80 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। तहसील बंगापानी के दारमा गावं में बारिश के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

वही गोल्फा गांव में दो आवासीय मकान खतरे में आ चुके हैं। बारिश से तहसील बंगापानी के दारमा गांव में एक महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से मौत हो गई। गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी धन सिंह जानवरों को चराने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी। जानवरों को चराने के दौरान बारिश होने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क बंद होने से 30 साल की दिव्यांग युवती नहीं पहुंच पाई अस्पताल, रास्ते में ही तोड़ दिया दम

इसी बीच महिला पहाड़ के पास बचाव के लिए बैठी थी। इसी दौरान पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया और मलबा पत्थर गिरने लगे। पहाड़ से गिरे मलबे और पत्थरों की चपेट में महिला आ गई और बोल्डरों के साथ लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को खाई से निकाला। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहाँ शासन ने दो सीडीओ, सात डीडीओ और एक बीडीओ का किया तबादला

इस घटना को लेकर घर पर कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक व्याप्त है। वहीं पहाड़ की तरफ से पत्थर गिरने को लेकर दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस को दी गई। वही भाजपा नेता भगत सिंह मेहरा ने मृतका के शव का मवानी दवानी में ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। इस मांग पर धारचूला से चिकित्सकों की एक टीम ने मवानी दवानी पहुंच कर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मृतका का पोस्टमार्टम किया।

यह भी पढ़ें 👉  (खनन व्यवसाई आंदोलन अपडेट) क्या 6 जनवरी से खनन के लिए खुल जाएगा गौला का यह गेट, गौला संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया उक्त निर्णय।