उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ फर्जी आधार कार्ड व खतौनी लगाकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना तल्लीताल पुलिस टीम ने फर्जी आधार कार्ड व खतौनी लगाकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले को किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

इसी क्रम में डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व पूर्व के मुकदमे में फर्जी जमानत लेकर अभियुक्त राहुल गर्ग को छुड़ाया गया। जिस संबंध मे थाना तल्लीताल मे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.स. 04/2025 धारा 61(2)(a)/ 229 (1 )/ 318 (4)/ 338/339/340 बीएनएस पंजीकृत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में लटका मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी।

 

अभियुक्त रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी कल्याणसिंह मोहल्ला ढ़िकौला थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी जो पेशे से अधिवक्ता है द्वारा अपनी फोटो लगाकर शंकर राम पुत्र धनी राम निवासी मोहिद्दीनपुर मेरठ के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर असल खतौनी लगाकर अभियुक्त राहुल गर्ग की जमानत करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में Cyber Attack के 15 दिन बाद भी नहीं उबर पाया उत्तराखंड, 102 में से 32 महत्वपूर्ण वेबसाइट अब भी बंद

 

रविंद्रपाल द्वारा अपनी लोकेशन बार बार बदली जा रही थी। रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी कल्याणसिंह मोहल्ला ढ़िकौला थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी को गाजियाबाद से 13.04.25 को गिरफ्तार किया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के दृष्टिगत् रविवार को भी खुले रहेंगे ये कार्यालय, आदेश जारी

 

 

गिरफ्तारी टीम—
1- एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
2- उ0नि0 सतीश उपाध्याय
3- कानि0 धर्मेंद्र साहनी