उत्तराखण्ड

पुलिस ने पाकिस्तान से आए हथियार किए जब्त

बारामूला, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित उरी में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान ने आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। सेना ने उरी स्थित हथलंगा सेक्टर में भारी मात्रा में पाकिस्तान से आए हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हाई स्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या जाने कहां का है मामला.. पड़े पूरी खबर

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, बारामूला पुलिस ने 24 मैगजीन के साथ आठ एकेएस 74यू, 560 आरडीएस, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्तौल और 244 आरडी, 14 ग्रेनेड बरामद किए हैं। पाकिस्तान के झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारे, गेहूं की थैलियां और पाकिस्तान में बनी सिंथेटिक बोरियां भी मिली हैं। उरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि 2016 में उरी कैंप में जैश के चार आतंकियों ने हमला बोला था। इससे पहले, पुलिस ने शुक्रवार को कुपवाड़ा और बारामुला से 17 लोगों को तस्करी में गिरफ्तार किया।